Web Directory Submission Kya hai? A-Z Full Guide in Hindi

Hello, Bloggers Welcome to IndianBlog.Co.In. आज हम इस पोस्ट में जानेंगे के web directory submission क्या है यह SEO के लिए क्यों important है? जब हम शुरुवात में ब्लॉग बनाते है हमारे मन में एक ही सवाल होता है ब्लॉग को कैसे rank करें, कैसे बढ़ाये ट्रैफिक और कहा से लाये visitors, ब्लॉग के लिए backlinks कैसे बनाये, और हम site की रैंक को कैसे approve होगी? ब्लॉग के लिए backlinks बनाने के लिए और साइट की ranking को improve करने के लिए यह web directory हमारे लिए important है. वेब डायरेक्टरी में अपनी साइट को submit करके और backlinks बनाकर हम अपनी वेबसाइट को सभी सर्च engine में index करा सकते है

Web Directory Submission क्या है ?

Web Directory or Link Directory, wide web directory है. जिसमे सभी web directory High PR ( Page Rank ) में होती है | Category or Sub-Category Data Organized Collection होता है. यह दूसरी websites को जोड़ने और उन्हें अलग अलग categorizing करने में माहिर है. In Simple words, web directory एक ऐसा directory है जहा पर बहुत सारी websites को उनके content और details के हिसाब से सभी websites को केटेगरी और subcategory में websites को list में add किया जाता है..कोई भी owner अपने साइट को वेब डायरेक्टरी में अपनी ब्लॉग और साइट को full information के साथ वेब डायरेक्टरी में add कर सकते है. DMOZ and YAHOO  Most Important and Popular Web Directory है
Web Directory Submission Off-Page Optimization का एक हिसा है यह Page rank यानि google search में rank increase करने के लिए सहायता करती है | और जितनी वेब directory है सभी sites में search engine की तरह web pages को keyword के according to से sites को list नहीं किआ जाता हे बल्कि उन सभी sites को एक category और subcategory में listed किया जाता है.

Web Directory Submission के Types

Web Directory Submission Three Types के होते है |
1.) Free Directory Submission or Regular Submission ( Free Listing )
2.) Paid Directory Submission ( Paid Listing )
3.) Reciprocal Link Submission ( Regular Link with Reciprocal )
1.) Free Directory Submission:- Free Directory Submission हमारे वेबसाइट को web directories में free में add करती है पर कुछ directories ऐसी होती है जो approval process लेती है और ऐसे directories में sites को approve कराने में 1-2 month या इससे भी ज्यादा टाइम लग जाता है कई बार तो 1-2 दिन में भी साइट को approve कर देते है
2.) Paid Directory Submission:- Paid Directory Submission websites को पैसे देकर हम अपनी sites link submit करा सकते है. ऐसी Directories की approval process बहुत fast होती है paid Directory हमारी साइट को बहुत जल्दी approve करके अपनी Directory में site को submit कर देते है Google के अनुसार देखा जाये तो Google paid links को बिलकुल भी पसंद नहीं करता है ऐसे में आपको penalty मिलने के बहुत chances बढ़ जाते है । But you can submit site on your own risk.
3.) Reciprocal Link Submission:- Reciprocal link वह link होते है जो हमें वेब directories का लिंक अपने blog में add करना होता है तो जब हम अपने ब्लॉग में directories का लिंक add कर लेते है, तब वो हमारे लिंक को भी approve कर देते है आप इसको exchange link भी कह सकते है, Reciprocal Link Submission देखा जाये तो यह SEO के लिए बहुत खराब है Google भी इसको बिलकुल पसंद नहीं करता है क्यूंकि गूगल इसको exchange scheme में count करती है जो अपनी sites की backlinks बढाकर Google search engine में high ranking पाने की कोशिश करते है.

Directory Submission SEO के लिए क्यों Important है

directory submission से आपको बहुत सारे लाभ है जैसे यह आपकी साइट की search rank increase करने में मदद करेगी जिस वजह से आपकी साइट का ट्रैफिक भी बढ़ जायेगा

web directory में साइट submit करने के क्या लाभ है

  • इससे आपकी वेबसाइट को quality backlink मिलता है
  • इससे आपकी साइट की PR increase होती है
  • इससे आपकी posts और pages search engine में Top Position में Show होती है
  • इससे आपकी साइट की DA increase होती है
  • इससे आपकी साइट की alexa rank बढ़ेगी
  • इससे आपकी साइट की हर पोस्ट जल्दी index होती है
  • इससे web directory आपको one way link देता है जिससे search engine में साइट की value बढ़ती है

Web Directory Submission कैसे करे SEO के लिए?

Web Directories में ब्लॉग को submit करने के लिए एक easy Tips
  1.  सबसे पहले Directory submission साइट पे जाये
  2.  Menu और Navigation में Submit Link / Add Link पे क्लिक करें
  3. अब आप एक Category को choose करे जैसे Blog, Entertainment, Photography, Dating
  4. अब Directory में list को चुने जैसे features, regular, और reciprocal link अगर वेब directories without reciprocal लिंक है तो आप रेगुलर लिंक को चुन सकते है अगर आप जल्दी से approve कराना चाहते है तो आप paid optionको चुन सकते है
  5. अब अपनी ब्लॉग या साइट की information fill करे जैसे Site Title, Website Url, Meta Description, Meta Keyword, Owner Name, Short Description and Owner Email Id. ( आपको इन सभी details की बार बार जरूरत पड़ेगी तो सभी को एक ही बार notepad में लिखकर सेव कर ले ताकि आपको हर बार इसको create करने की जरूरत न पड़े )
  6. Directory Submission के last में अब Continue और Submit बटन पे क्लिक करे । अब आप एक बार अपना Email-Id जरूर चेक करें यदि Verification का मेल आया है तो Verify कर लें

Important Points

web directory में benefits तो है लेकिन इसके बहुत सारे नुकसान भी है जब हम साइट को bad और low quality web directory में ऐड करते है तो इससे हमारी साइट की search ranking down हो जाती है तो इसलिए मैं आपको important points बता रहा हूँ जिसको read करके आपको follow करने चाहिए
  • कभी भी लालच में गलत category में साइट को submit न करे
  • reciprocal link वाली web directory में ब्लॉग और साइट submit न करे
  • कभी भी web directory में गलत details न डाले
  • कोई भी web directory में साइट submit करने से पहले एक बार Spam score जरूर चेक करें
Final Words:-  Last में अब मैं apko यही कहूंगा की directory Submission better है, बेकार web directory से बचे और कभी भी paid directory में लिंक submit न करे और दिन में सिर्फ 5-10 quality और better directories में ही अपनी site या blog को submit करें मैं उम्मीद करता हूँ आपको यह post अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे

Pages