what is social media marketing in hindi – for beginners

हेलो Readers सोशल मीडिया के बारे में तो आपने कही न कही सुना ही होगा और आज के टाइम में सोशल मीडिया की क्या वैल्यू है । सोशल मीडिया मार्केटिंग (SMM) इंटरनेट मार्केटिंग का बहुत important part है | इसका use websites and products ko सोशल sites पर promote करने के लिए किया जाता है और सोशल मीडिया एक बहुत ही आसान और अच्छा तरीका है ट्रैफिक generate करने का क्यूंकि आज के तारिक में सभी bloggers इस platforms का use करते है यदि आप इस field और internet में नए है तो आपको पता होना चाहिए सोशल मीडिया क्या है और  bussiness man को इसकी क्या जरूरत है ।  सोशल मीडिया क्या है, इसकी क्या वैल्यू है और ट्रैफिक , revenue में इसका क्या काम है, और यह क्यों important है । इस पोस्ट में सोशल मीडिया मार्केटिंग की full जानकारी के लिए पोस्ट को end तक पढ़े
Social Media Marketing

सोशल मीडिया Marketing क्या है ? ( SMM )

सोशल मीडिया marketing को आप online marketing भी कह सकते है । In Simple Words सोशल मीडिया marketing इंटरनेट marketing का एक हिंसा है और इसमें Off – Page SEO का important role है । सोशल मीडिया एक ऐसी service है जिसके जरिये हम आपने products , sites और information को online फेसबुक, ट्विटर, लिंकेडीन, जैसे सोशल मीडिया platform के users और customers तक पहुंचा सकते है
Example:- यदि आपको अभी भी समझ नहीं आया हो तो मैं आपको एक example दे रहा हूँ जैसे आप लोग सभी फेसबुक, ट्विटर , पिनटेरेस्ट, इंस्ट्राग्राम जैसे सोशल मीडिया sites का use करते होंगे और आपने यह जरूर देखा होगा की फेसबुक या इंस्टाग्राम सोशल मीडिया साइट में side में या पोस्ट के बीच flipkart , amazon और इतर कम्पनीज का कोई बुसिनेस्स रिलेटेड के अद्वेर्तीसे देखने को मिलता ही होगा । और जब हम उस advertise पर क्लिक करते है तो रेडिरेक्ट होकर bussiness या प्रोडक्ट्स वाली साइट पर रेडिरेक्ट चले जाते है इन सभी को हम सोशल मीडिया मार्केटिंग कहते है
Social Media Marketing (SMM) की मदद से हम आसानी से potential और targeted customers तक पहुँच सकते है. इससे हम customers का feedback easily ले सकते है जो हमारी brand visibility increase करता है . सोशल मीडिया optimization ( SMO ) यह SEO की तरह है जैसे हम search engines से ट्रैफिक पाने के लिए SEO करते है ठीक इसी तरह हमे सोशल साइट्स से ट्रैफिक पाने के लिए हमें SMO करना होता है
सोशल मीडिया मार्केटिंग का सिर्फ एक कार्य होता है Users और Customers को आपने तरफ खींचना । शॉपिंग वेबसाइट की बात करें तो हमे Customers के ध्यान को आकर्षित करना होगा और अच्छा सा प्रोडक्ट की Advertise दें जिससे देखकर Customers खरीद ले, लेकिन Bloggers और Websites Owners भी सोशल मीडिया के मदद से अच्छा ट्रैफिक, visitors और रेवेनुए प्रपात कर सकते है

Social Media Marketing Importance

आज के टाइम में लोग सबसे ज्यादा टाइम फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया platforms पर टाइम बिताते है, हर इंसान का सोशल मीडिया sites पे अकाउंट होता है लोग मिनटों और घंटो तक सोशल मीडिया साइट पर लाखो करोड़ो लोग ऑनलाइन रहते है इसी वजह से आज इंटरनेट पर सोशल मीडिया marketing एक important tool हो गया है जिससे साथ साथ bussiness man और companies वालो को बहुत ज्यादा फायदा या लाभ प्रपात हो रहा है । पुरानी समय की बात जाये तो पहले लोग अपने products और sites को promotes करने के लिए newspapers या posters की मदद से advertisement देते थे लेकिन इससे ज्यादा लोग और customers आकर्षित नहीं होते थे । परन्तु सोशल मीडिया जैसी बड़ी बड़ी sites के आने के बाद जबसे सोशल मीडिया मार्केटिंग की वरतो होने लगी है तबसे ही bussiness man और companies को बहुत benefits और profit हुआ है, ट्रैफिक ज्यादा होने के साथ साथ सोशल मीडिया Marketing Online bussiness वालो के लिए Income का एक Best source साबित हुआ है

सोशल मीडिया marketing – marketing goals को हासिल करने के लिए कैसे आपकी सहायता करती है

  1. सोशल मीडिया की सहायता से आपकी वेबसाइट ट्रैफिक बढ़ सकती है
  2. सोशल मीडिया की सहायता से आप अपने audience के साथ बेहतर इंटेरस क्र सकते है जो एक दम सही आपके brand value के लिए Best है
  3. सोशल मीडिया की सहायता से आप दुसरो के साथ contact करके अपने रिश्ते को और भी सख्त बना सकते है

Social Media Marketing का फायदा (benefits) क्या है? 

1.) Target Users :- जैसे की हमने आपको पहले भी बताया है की आज की तरीक में आप लोगो को सबसे ज्यादा users सोशल मीडिया platforms ही मिलेंगे आपको यह पता है की आपका target users और customers कहा है तो आपके लिए bussiness और products की प्रमोशन करने और उन लोगो तक पहुँचाने में बेहद आसानी होगी |
आपको सोशल मीडिया में काम समय में बहुत ज्यादा लोग मिल जाते है, खासकर followers भी यदि आप किसी सोशल साइट में प्रमोशन करते है बाद में वह आपके products को देखकर अपने review देते है इसकी मदद से आपको आपके product की उन कमियों के बारे में भी पता चल जाता है जो की आपसे गलती से छूट गई हो, और साथ में लोग आपके products को imporevment करने की सलाह देंगे और वह भी मुफ्त में जिससे आप अपने product को अच्छा बना सकेंगे | अगर आपके customers को कोई भी product पसंद आता है तो वह आपके product को अपने दोस्तों को शेयर कर देते है जिससे बिना hard work किये ज्यादा audience engage होती है
2.) SMM Simple and easy to use :- सोशल मीडिया platforms पर अपने business की marketing करने के लिए आपको किसी भी expert की जरूरत नहीं, आप अपने prouduct या brand को आसानी से promote कर सकते है और आपको बस किसी भी सोशल मीडिया साइट के अकाउंट पर अपना प्रोडक्ट शेयर करना होता है और वह सब लोगो तक अपने आप पहुँच जाता है
3.) SM Low Advertisement Facility :- Social Media Sites Advertisement Facility को भी provide करती है । आप बहुत ही कम cost में सोशल मीडिया sites पे अपने prouduct की advertisement publish करवा सकते है खासकर आप अपने regular Text , Audio , Video या आकर्षित offers को target users तक पहुंचाते रहिए, जिससे आपको benefits मिलता रहे
4.)Social Media (SM) Trend :- सोशल मीडिया platforms पर मार्केटिंग करना बहुत ही आसान है बड़ी बड़ी कम्पनीज अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट करती है इसके साथ सोशल मीडिया भी आपके prouduct को promotion करने में मदद करती है जिस वजह से सोशल marketing करके अपने कंपनी को trend में ला सकते है जिससे आपको हर दिन ज्यादा से ज्यादा benefits मिलता रहेगा

Best Social Media Marketing Platforms 

बहुत सारी ऐसी सोशल मीडिया sites होती है जिसमे users काफी ज्यादा है और कुछ sites में कम । तो इसी पे हम आपको populars और famous सोशल मीडिया sites के बारे में बताते है
1.) Facebook :- फेसबुक तो आज के टाइम में 10 साल का बचा भी चला रहा है, World में फेसबुक का Use Millions Off Users करते है. India में 10 में से 8 लोग account create करते है जिसमे india में फेसबुक Users की कोई कमी नहीं है जिसकी वजह से फेसबुक को no . 1 सोशल मीडिया Site mana जाता है आपके products और brand के promotion के लिए फेसबुक best platform है
2.) Twitter :- Twitter एक Best सोशल मीडिया platform है जो की आप ट्वीट्स करके minimum 140 Characters लिख कर अपने किसी भी product को promote कर सकते है । आप इसके साथ HashTag भी use कर सकते है जैसे #मयप्रोडक्ट्स, आप अपने bussiness या कंपनी के नाम का hashtag use करके अपने product को promote कर सकते है वह भी बिना किसी cost के
4.) LinkedIn :- कुछ लोग LinkedIn को सिर्फ बायोडाटा, resume , या जॉब सर्च का tool मानते है लेकिन असलियत में ऐसा कुछ नहीं जो लोग ऐसा मानते है वह गलत है यदि आप ब्लॉग्गिंग कर रहे है या कंपनी brand , bussiness चला रहे है तो यह सोशल मीडिया site Facebook और Twitter से ज्यादा आपको visitor देगी । LinkedIn एक Professional Social Media Network है । क्यूंकि यह साइट पे Professional का काम ज्यादा होता है । इस सोशल platform पे आप ग्रुप या पेज बना सकते है और इसके according ही आप अपने services को professional ढंग से promote कर सकते है और visitors भी बड़ा कर सकते है
5.) Google Plus :- Google Plus यह गूगल का एक सोशल मीडिया platform है जहा पे आप अपने bussiness या company की वेबसाइट का लिंक ही share कर सकते है
इन सबको छोढ़कर और भी बहुत सरे सोशल मीडिया sites या platforms है जहा पर आप अपने brand या products को promote कर सकते है|
Social Media Platforms or Sites :-  Tumbler, Pinterest, Stumble Upon, Instagram, Reddit, MySpace,ScoopIt.
I Hope यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी । अगर हाँ तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें जो उन्हों को भी सोशल मीडिया मार्केटिंग के बारे में पता चले यदि इस पोस्ट को लेकर कोई भी सवाल हो तो कमेंट करके पूछें ।

Pages