google adsense approve kaise kare A-Z Full tips in Hindi.!!

हेलो दोस्तों आपका IndianBlog.Co.In में स्वागत है आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की google adsense account approve कैसे करें! अगर आप एक New Website Owner or blogger है और आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो आपके पास Google Adsense Account होना जरुरी है! आपके Blog or Website me अगर  1000 -2000 Daily Traffic आता है तो Google Adsense आपके लिए सबसे अच्छा platform है आप अपनी वेबसाइट और ब्लॉग से 2000 – 5000 Per Day Traffic se daily 5 – 10 $ ( dollars ) कमा सकते है

What is Adsense?

चलिए अब हम बात करते है adsense क्या है? Adsense गूगल कंपनी का एक Advertising platform or product है . जो Publishers अपनी website और blog में google adsense की ads लगा कर पैसे कमा सकते है. यदि गूगल adsense approved हो तो
Impressions :- आपके ब्लॉग या website में ads को कितनी बार देखा गया हो or yeh ads के viewers को count करके यह पैसे देता है.  जैसे आपकी वेबसाइट में 1000 लोग visit करें तो आपको 1$ मिलेगा
Clicks :- यदि visitors आपके blog में ads को देखेंगे और click करेंगे तो आपकी earning बढ़ती जाएगी.  आपकी earning 100+ हो जाये तो आप उसे अपनी बैंक अकाउंट में transfer कर सकते है
Google Adsense Approve Kaise Kare

google adsense approve kaise kare full tips

  • High Quality Content 
  • Copyright Materials
  • Language Suport
  • Don’t use Bot Traffic
  • Organic Traffic
  • Important Pages
  • SEO
  • Domain Age
  • Simple Design
  • Other Ad Network
  • Custom Domain
  • Your Own Email
1.)  High Quality Content :-  High Quality Content उसे कहते है जो कभी भी किसी वेबसाइट या ब्लॉग में Same Content ना हो और दुसरो blog से copy ना किया गया हो और Content Read करने में अच्छा हो. यदि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में content लिख रहे हो तो आपको Content को high Quality में लिखना होगा है । जिसकी वजह से google आपके Content की Quality को देखकर कर आपकी site को like करेगा तो आपकी साइट का adsense approve होने में 90 % chances बढ़ जायेंगे |
कुछ नए Bloggers ऐसे होते है जो Content किसी साइट और ब्लॉग से कॉपी करके अपने ब्लॉग में पेस्ट करके post को पब्लिश कर देते है और दूसरी तरफ Google भी same उसके साथ वैसा behave करता है और आपकी post या page को index करते time google आपकी पोस्ट को check करता है. जिसकी वजह से आपका adsense approve होने में 20 % ही chance होते है
Adsense Approve karne के लिए आपकी post 20 + होनी जरुरी है और post high Quality होनी चाहिए और हर post 500 words की होनी चाहिए और 100 % original . Then you can approve your adsense easily.
2.) Copyright Materials :- कभी भी किसी दूसरी sites से images ,videos , audios अपने ब्लॉग की post में ना डाले ऐसे आपके ब्लॉग को copyright माना जायेगा. अगर आप किसी साइट्स को credit देकर images videos ,audio लेते है तो आप उसे ब्लॉग में use कर सकते है . आप अपने ब्लॉग images और videos खुद बनाकर भी लगा सकते है
3.) Language Support :-  Adsense एक ऐसा advertiser है जो Content के हिसाब से ads show करता है जैसे की हिंदी website पर हिंदी में ads show करता है और english वेबसाइट पर english में ads show करता है तो google Adsense जिस language को support करता है उसी पर ads दिखाता है इसलिए Adsense सभी language को सपोर्ट नहीं करता है
India में google adsense इन languages को support करता है 1.) Hindi 2.) English 3.) Bangali  4.) Tamil  5.) Punjabi
4.) Don’t Use Bot Traffic :- कभी भी आप अपनी साइट में Bot traffic की help से traffic ना ले क्यूंकि google real visitors को like करता है और traffic. जो search engine और social media से आता है, यदि आप अपनी साइट में bot traffic use कर रहे है then forget your Adsense क्यूंकि Adsense कभी भी paid traffic और bot traffic को पसंद नहीं करता है
5.) Organic Traffic :-  अगर आपके ब्लॉग में daily 50 -100 visitor search engine से आते है तो आप Adsense apply कर सकते है और यदि आपके ब्लॉग में visitors search engine से नहीं आते है  तो dont sad for visitor यह एक optional है और इसको लेकर sad होने की कोई जरूरत नहीं है क्यूंकि google Adsense आपकी साइट की Quality को देखेगा आपके visitor को नहीं
6.) Important Pages :- अगर आपके ब्लॉग में contact ,about , disclaimers और privacy policy pages add है तो आपका adsense easily approved हो जायेगा यदि नहीं है तो आप यह सब pages बनाकर अपने site में add कर लें इससे आपकी साइट का adsense approve होने के chance और भी बढ़ जायेंगे
7.) SEO :- आप अपने साइट का SEO जरूर करें और Google Search Console में अपनी साइट को submit करें इससे आपका ब्लॉग SEO friendly बन जायेगा
8.) Domain Age :- पहले google Adsense 6 month domain age से पहले approve नहीं करता था लेकिन अब आप अपनी साइट को 1-2 week या 1 month में ही approve करा सकते है
9.) Simple Design :- हाई Quality Content, length और easy Navigation के sath sath ब्लॉग की design clear और attractive रखें. अपने ब्लॉग को साफ़ सुथरा रखें . फालतू की widget images use ना करे . इससे आपकी site के design में फरक पड़ता है और इसके साथ साथ आपकी साइट की speed loading भी बढ़ जाती है जो आपके लिए ठीक नहीं. जो widget और images useful हो वही add करे. background कलर white ही रखें कभी भी background में image का use ना करें
10.) Other ad Network :- google adsense की तरह और भी बहुत सारे ads network है जैसे infolinks, cj junctions, popads और more . यदि आपकी साइट में किसी दूसरे ad network के ads लगे है तो adsense apply करने से पहले आप उसको हटा दें क्यूंकि google adsense others ad network sites को support नहीं करता है और ऐसे में आपका adsense application request reject भी हो सकता है
12.) Custom Domain :- अगर आप blogger में blogspot domain use कर रहे है और subdomain use कर रहे है तो तो आपका adsense account approve नहीं होगा और adsense approve होने के chances भी काम होंगे अगर आपका ब्लागस्पाट डोमेन में adsense approve हो भी जाये तो यह non -hosted adsense नहीं होगा इसलिए आप Top level domain और custom domain ही use करें जैसे .com , .in , .co.in , .net , .org , .org.in or more.
13.) Your Own Email :-  आप अपने ब्लॉग के लिए अपनी खुद की email id create करें जैसे ( Example :- name@yoursite.com or) इसको Professional Email-id बोलते है इस email id को contact -us, about-us, disclaimers और privacy-policy pages में जरूर Add करें, इससे गूगल आपको आपकी साइट का owner मानता है और आपके adsense approval के chances और भी बढ़ जाते है

Final Words :- यह सब टिप्स को follow कीजिए और आपको अपने ब्लॉग में adsense account apply करने के बाद adsense account approved कराने में कोई दिक्कत नहीं होगी यदि आपका ब्लॉग पहले से ही upper दी गई informational के हिसाब से बना हुआ है तो you can apply for adsense और अब तो वैसे भी adsense की approval process बहुत fast हो गई है. अब गूगल adsense account 1 दिन के अंदर ही application का reply दे देता है.  I Hope आपका adsense account approve हो जाये . if your application rejected by google adsense तो गूगल adsense की तरफ से आपको उसका reason मिल होगा और उस reason में देखें क्या है. आप इस application को लेकर दुबारा अप्लाई न करें. उस application rejected होने के reason बताये गए होंगे उसको solve करें or Then दुबारा apply करें. अगर आपको हमारा यह post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों को शेयर करें, क्या पता आपके दोस्तों को भी adsense approve करानेमें help मिल जाये.

Pages